बिलासपुर में निर्दलीय श्रीमती लता देवी ने भाजपा को पटखनी देते हुए जीत दर्ज की
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / गौतमबुद्धनगर
दनकौर में भाजपा का कमल खिल गया है तो वही बिलासपुर में निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा को पछाड़ते हुए जीत दर्ज की है। इस प्रकार दनकौर की नई चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी बन गई है। श्रीमती राजवती देवी पत्नी श्री जय सिंह ने दनकौर में एक नया इतिहास रचते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है। इससे पहले भी श्रीमती राजवती देवी दनकौर के चेयरमैन रह चुकी हैं। यहां पूर्व में चेयरमैन रह चुकी श्रीमती राजवती देवी और श्रीमती रोशनी देवी के बीच कड़ा मुकाबला रहा है। इससे पहले श्रीमती राजवती देवी के पति जय सिंह मास्टर अजय कुमार भाटी से मामूली अंतर से चुनाव हार गए थे। इस बार श्रीमती राजवती देवी के चुनाव अभियान की कमान उनके पुत्र दीपक सिंह संभाले हुए थे। पुत्र दीपक ने माता राजवती देवी को इस बार सिंहासन सौंपा है। जब से दनकौर को नगर पंचायत का गठन हुआ है आज तक कोई भी पूर्व चेयरमैन जीत नहीं पाया था किंतु यह मिथक भाजपा की प्रत्याशी व पूर्व में चेयरमैन रह चुकी श्रीमती राजवती देवी ने तोड़ दिया है जो इस बार दोबारा से चेयरमैन चुनी गई है। मतगणना के ताजा आंकड़ों पर गौर करें तो भाजपा प्रत्याशी श्रीमती राजवती ने -3505 कुल मत प्राप्त किए हैं। जबकि पूर्व चेयरमैन व निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती रोशनी देवी 3389 कुल मत प्राप्त दूसरे स्थान पर रही है। वही बिलासपुर नगर पंचायत में श्रीमती लता देवी ने भाजपा की सुदेश नागर को पटखनी देते हुए चेयरमैन पद पर कब्जा कर लिया है। श्रीमती लता देवी दूसरी बार चुनाव बाद में रही है। इससे पहले लता देवी के पति संजय भैया तुगलपुर पिछले चुनाव में साबिर कुरैशी से मामूली अंतर से चुनाव हार गए थे। बिलासपुर की जनता ने इस बार श्रीमती लता देवी और उनके पति संजय भैया को जीत का तोहफा दिया है। मतगणना के ताजा आंकड़ों के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती लता देवी ने 1888 कुल मत प्राप्त किए हैं। भाजपा की श्रीमती सुदेश नागर पत्नी कुक्की नागर ने 1449 कुल मत प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यहां भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुदेश नागर कोई कीर्तिमान स्थापित नहीं कर पाए हैं। इससे पहले श्रीमती सुदेश नागर भी बिलासपुर की चेयरमैन रह चुके हैं।