BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

लॉयड कॉलेज में दो दिवसीय हेल्थ-ए-थॉन का आयोजन 19 से 20 मई 2023 को होगा

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नॉलॉजी  जी ग्रेटर नोएडा में छात्रों में  नवाचार की संस्कृति के बढ़ाने के  लिए  दो दिवसीय "हेल्थ-ए -थॉन" का आयोजन होने जा रहा है  । इस  "हेल्थ-ए -थॉन"की थीम ''फ्यूचर पर्सपेक्टिव फॉर हेअल्थियर वर्ल्ड" है । इस आयोजन का उद्देश्य 21वीं सदी की युवाओं के जरिये भारत के हेल्थ सेक्टर में  इनोवेशन के कल्चर को बढ़ावा देना और विभिन्न  बीमारियों से संबंधित चुनौतियों से निपटने के लिए नवाचार व तकनीकी समाधान विकसित करना है।  इसमें  बी०टेक०, बी०फार्म०, एम० फार्म० बी०बी० ए०,  एम० बी०ए० कोर्स  के प्रतियोगी हिस्सा  ले रहे हैं  । इसमें  दिल्ली,एन० सी० आर०  और अन्य राज्यों के  प्रमुख संस्थान जैसे  डीपीएसआरयू, का०आई०ई०टी०,एम०आई०ई०टी० जैसे कॉलेजों की 15 से ज्यादा  टीमों  ने  पंजीकरण कराया है । प्रत्येक टीम में 4 से 5 सदस्य होंगे  ।