BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर आगामी 17 मई को महापंचायत करेगी

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
भारतीय किसान यूनियन (अंबावता)  नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर आगामी 17 मई को महापंचायत करेगी। महापंचायत की तैयारियों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ( अंबावता ) की एक बैठक उत्तर प्रदेश कार्यालय ग्रेटर नोएडा सेक्टर चाई- 4 में संपन्न हुई।
 बैठक की अध्यक्षता गोपी कोडली एवं संचालन प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने किया। संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से 17 मई को नोएडा प्राधिकरण पर महापंचायत करने का फैसला किया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण पिछले लंबे समय से किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहा है ,जिसमें  बैक लीज, 10 परसेंट प्लॉट शिफ्टिंग, रोजगार सहित अन्य समस्याओं को लेकर महापंचायत होगी। संगठन के युवा जिला अध्यक्ष अमित अवाना ने कहा नोएडा प्राधिकरण पर समस्याओं का अंबार है। हर बार प्राधिकरण ने वादा खिलाफी करने का काम किया है । अबकी बार मजबूती से लड़ाई लड़ी जाएगी । इस दौरान संगठन का भी विस्तार किया और दर्जनों किसानों ने संगठन की सदस्यता ली। इस मौके पर सूबेदार गिर्राज, प्रताप नागर, बृजेश भाटी, बालकिशन प्रधान, भूपेन्द्र नागर , जयवीर नागर,  संजय कसाना, लोकेश भाटी ,अशोक भाटी, कृष्ण नागर, रफीक कुरैशी, प्रमोद भाटी  ,सुरेश प्रधान, मनोज भगत जी ,पूनम भाटी ,ताहिर खान, रामनिवास नागर, जगत बीडीसी ,मंगल सिंह ,ओमपाल सिंह, साजन शर्मा, मनोज शर्मा, विनोद मलिक ,कुंदन सिंह ,उमेश राणा ,अरुण ,पवन, महेंद्र ,पिंटू ,सुरेश, मनीष और शिवचरण सहित आदि लोग मौजूद रहे।