BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

नामांकन दाखिल करने के वक्त कांग्रेस में जिलाधक्ष और नगर में ब्लॉक अध्यक्षों को छोड़कर प्राय सारे पदाधिकारी ही नदारद


कांग्रेस ने दादरी,  बिलासपुर और जेवर अपने पार्टी प्रत्याशी उतारे

यहां ऐसा ने करके आलाकमान के निर्देशों का मखौल उड़ाया गया है, शीघ्र ही इस पूरे मामले से आलाकमान को अवगत करा दिया जाएगा: दिनेश शर्मा 
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / गौतमबुद्धनगर 
कांग्रेस ने दादरी,  बिलासपुर और जेवर अपने पार्टी प्रत्याशी उतार दिए हैं। इनमें दादरी से कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक पंडित ने नगर पालिका परिषद चेयरमैन पद के लिए पर्चा भरा जबकि जेवर से खुशीराम शर्मा पर बिलासपुर से चांदनी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। वही दनकौर ,रबूपुरा, जहांगीरपुर से कांग्रेस को खोजे हुए प्रत्याशी तक नहीं मिल पाए। बिलासपुर और जेवर में पर्चा दाखिल करने के वक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा और कुछ एक पद पदाधिकारी ही मौके पर उपस्थित रहे बाकी नदारद दिखाई दिए। इस मौके पर सभी प्रत्याशी ने भारी मतों से जीत दर्ज कराने का वादा किया । इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में 3 सीट पर पूरी मजबूती से लड़ेगी पार्टी के कार्यकर्ता गली-गली जाकर पार्टी का प्रचार करेंगे वह इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता जितेंद्र चौधरी पीसीसी सदस्य, जिला महासचिव योगेश शर्मा, बिलासपुर नगर अध्यक्ष विकास कुमार ,जेवर ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, दनकौर ब्लॉक अध्यक्ष नितेश शर्मा, जेवर नगर अध्यक्ष मोहम्मद तकी ,दादरी नगर अध्यक्ष किशन शर्मा, वरिष्ठ नेता चरण सिंह उपस्थित रहे। नगर निकाय चुनाव के दौरान पर्चा दाखिल करने के वक्त एक तरफ जहां भाजपा में सांसद विधायक तक भी प्रत्याशियों के साथ मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी की ओर से जिला अध्यक्ष और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी समेत के बड़े पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे। कांग्रेस में जिलाधक्ष और नगर में ब्लॉक अध्यक्षों को छोड़कर प्राय सारे पदाधिकारी ही नदारद दिखाई दिए। कांग्रेस सूत्रों की माने तो जिले में  पीसीसी सदस्यों की संख्या 28 तक है जबकि एआईसी 3 है। इनके अलावा लोकसभा का चुनाव लड़ चुके अरविंद सिंह और जिले की तीनों विधानसभा मे चुनाव लड़ चुके, पूर्व प्रत्याशी। महानगर इकाई नोएडा और इसके साथ ही करीब 14 सक्रीय फ्रंटल संगठन भी है। जेवर दादरी और बिलासपुर में चेयरमैन पदों के प्रत्याशियों के पर्चा दाखिल करते वक्त इन लोगों में से कोई भी मौजूद दिखाई नहीं दिया। इस बारे में कांग्रेस के गौतमबुद्धनगर जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा का कहना है कि पार्टी आलाकमान की ओर से सभी पूर्व प्रत्याशियों नोएडा महानगर इकाई और सक्रिय 14 फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों को ताकीद किया गया था कि नामांकन के वक्त सभी पूर्व प्रत्याशी व संबंधित पदाधिकारी अपना भरपूर सहयोग और उपस्थिति दें। किंतु यहां ऐसा ने करके आलाकमान के निर्देशों का मखौल उड़ाया गया है, शीघ्र ही इस पूरे मामले से आलाकमान को अवगत करा दिया जाएगा।