BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

नए सत्र मे नई उमंग के साथ निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान गौतम बुद्ध नगर द्वारा NEP 2020 के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसका उद्घाटन डायट प्राचार्य राज सिंह यादव द्वारा निपुण भारत मिशन प्रभावी क्रियान्वयन में शिक्षकों, शिक्षक प्रशिक्षकों, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए किया गया l उनके द्वारा अपने उद्बोधन मे बिसरख ब्लाक एवं जनपद को निपुण बनाने की बात कही गई l इस कार्यक्रम में जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं तीनो BEOs ने भी अपना मार्गदर्शन प्रदान किया l इस ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में डायट मेंटर नियाज वारिस द्वारा वेबिनार की आवश्यकता, महत्त्व एवं उद्देश्यों चर्चा किया गया तथा वेद प्रकाश ने कक्षा कक्ष को कैसे सुव्यवस्थित एवं सुन्दर बनाया जाए इस पर चर्चा करते हुए शिक्षक के कार्य विभाजन एवं कक्षा संचालन पर बात किया उन्होंने विषयवार शिक्षण कार्य योजना एवं समय सारणी बनाने की बात की तथा उससे बच्चों शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापको होने वाले बहुत से फायदे भी बताये l नीता सिंह ने उपचारात्मक भाषा शिक्षण पर अपनी प्रस्तुतीकरण दिया l जनपद के सभी SRGs अशोक कुमार, रश्मि त्रिपाठी कंचन बाला एवं बिसरख ब्लाक के सभी ARPs राखी त्यागी, कविता भटनागर, सविता नागर, बिद्धू सिंह एवं डा ममता अवस्थी ने विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतीकरण किया I कार्यक्रम में लगभग 500 से अधिक प्रधानाध्यापको, शिक्षकों, शिक्षक संकुलों द्वारा ZOOM एवं यू ट्यूब App से प्रतिभाग किया गया I कार्यक्रम का सफल संयोजन प्रवक्ता वेद प्रकाश मौर्य, तकनीकी सहयोग प्रवक्ता नियाज़ वारिस द्वारा तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन ARP श्रीमती राखी त्यागी द्वारा किया गया l