BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आरटीआई में खुलासाः- नोएडा में खाद के गड्ढों की जमीन पर फैक्ट्री

 



आरटीआई में खुलासाः- नोएडा में खाद के गड्ढों की जमीन पर  फैक्ट्री

नोएडा प्राधिकरण और खाद के गड्ढों के नाम भूमि पर माफिया का कब्जा

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर

आरटीआई में खुलासा किया गया है कि नोएडा क्षेत्र में खाद के गड्ढों और नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के नाम पर दर्ज भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ है। यहां तक इस भूमि पर बाउंड्री और गार्टर पटिया डाल कर निमार्ण कर लिया गया है और एक जींस रंगाई की फैक्ट्री लगा ली गई है जिससे वहां पूरे इलाके में पानी विषैला हो रहा है। नोएडा के एक समाजसेवी के आरटीआई पत्र के सवालों के जवाब में तहसीलदार दादरी ने यह पत्र जारी किया हैं। दिनांक 6-03-2023 को तहसीलदार दादरी ने आरटीआई पत्र में सवालों को जवाब देते हुए साफ किया है कि दुष्यंत त्यागी उर्फ मन्नु त्यागी पुत्र मंगत त्यागी द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा किया हुआ है और यह सरकारी भूमि का खसरा संख्या 511 और 211 हैं।  इनमें खसरा संख्या 511 जो कि राजस्व अभिलेखों में खाद के गड्ढे दर्ज हैं। जिस पर दुष्यंत त्यागी द्वारा बाउंड्री और गार्टर पटिया डाल कर निमार्ण कर लिया गया है।



इसकी वर्तमान में राजस्व संहिता अधिनियम 2006 की धारा-67 में कार्यवाही विचाराधीन है और जिसकी वाद संख्या 5387/2023 कंप्यूटरीकृत वाद संख्या टी-202311270205387 है। खसरा संख्या 211 वर्तमान में राजस्व अभिलेखों में नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के नाम दर्ज है। नोएडा के गांव सुल्तानपुर में खसरा संख्या 211 और 511 की भूमि को कब्जा कर जींस रंगाई की जींस रंगाई की फैक्ट्री लगा ली गई है जिससे वहां पूरे इलाके में पानी विषैला हो रहा है। पत्र में तहसीलदार की ओर से अवगत कराया गया है कि प्रदूषण के संबंध में प्रार्थी यानी सूचना आवेदन कर्ता संबंधित विभाग में आवेदन प्रस्तुत कर जानकारी प्राप्त कर सकता है।