BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एसडीआरवी कान्वेंट स्कूल ने कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया

विजन लाइव/ दनकौर 
सांसद खेल स्पर्धा 2023 का आयोजन नोएडा स्टेडियम में 21/4/23. से 24/4/23  किया गया।  इस प्रेतियोगिता का शुभ आरम्भ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर   और  डा. महेश शर्मा सांसद  के  द्वारा किया गया।  इस सांसद खेल स्पर्धा  में किकबॉक्सिंग ,वुशो  ,कराटे  , क्रॉस  कंट्री रेस ,एथलेटिक्स  इवेंट, कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती गार्गी घोष ने बताया कि एसडीआरवी  की टीम ने कबड्डी प्रेतियोगिता में भाग लिया और दूसरा स्थान प्राप्त किया है ।