BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय मे सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर 
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, गौतम बुद्ध विश्ववविद्यालय, ग्रेटर नोएडा द्वारा सड़क परिवहन मंत्रालय एवं चरण स्पर्श फाउंडेशन के संयुक्त योगदान से छात्रों के लिए, सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,  आज विश्विद्यालय के मुख्य प्रेक्षागृह में  किया गया । कार्यक्रम को कुलपति आर. के. सिन्हा ; सड़क परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों  अनिल यादव  एवं राकेश यादव और चरण स्पर्श फाउंडेशन से मैडम - माया ठाकुर एवं रिंकी शर्मा  ने संबोधित कर, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग करने, 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर लाइसेंस बनवाकर ही अनुमोदित गति से ही वाहन चलाने हेतु निर्देशित किया। यह कार्यक्रम, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. जे.पी. मुयाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय कंसल, डॉ. अल्पा यादव, डॉ. प्रकाश दिलारे, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. सिद्धारामु, व डॉ. प्रियंका गोयल, की विशेष देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक डॉ सन्तोष कुमार तिवारी जी व अन्य अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ) आर. के. सिन्हा एवम कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी जी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. मनमोहन सिंह ने शिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।