विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
दादरी नगर पालिका परिषद से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अयूब मलिक ने दादरी तहसील में, दनकौर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद की पार्टी की उम्मीदवार गौरा ने सदर तहसील और जहांगीरपुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पार्टी की उम्मीदवार जाने आलम ने जेवर तहसील में रविवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर सभी प्रत्याशियों भारी मतों से विजयी होने का दावा किया। इस अवसर पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव में पूरी ताकत से लड़ेगी और पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता नगरों की गली-गली जाकर पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार करेंगे। राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी नेता कहा कि समाजवादी पार्टी नगरों के विकास और नगर पालिकों और नगर पंचायतों में व्याप्त भृष्टचार को मुद्दा बना कर चुनाव लड़ेगी और ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी। इस मौके पर उनके साथ पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चंद नागर, पूर्व चेयरमैन गजराज नागर, नरेन्द्र नागर, विक्रम ठेकेदार, रामशरण नागर, शैलेन्द्र भाटी, अमित भाटी, सत्यप्रकाश नागर, शोएब लुत्फी, फकरुद्दिन कोटिया, सलाउद्दीन, नईम बैटरीवाला, नसरुद्दीन मलिक, महेश चंद, डॉ जावेद, इसराइल कुरैशी, यशपाल भाटी, आदि मौजूद रहे।