BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के उपलक्ष मे कार्यक्रम आयोजित किया


विजन लाइव/ मेरठ 
सन 1990 से शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार शोषण उत्पीड़न के विरुद्ध संघर्षरत संगठन डॉक्टर अंबेडकर मोर्चा उत्तर प्रदेश के तत्वधान में परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के उपलक्ष में कचहरी चौराहे पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के समीप कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमें समाज एवं शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान प्रदान कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया तथा संघ भोज का आयोजन किया गया। सम्मानित होने वाले महिलाओं में श्रीमती सुनीता वर्मा महापौर नगर निगम मेरठ, डॉ मिथिलेश गौतम प्रधानाचार्य लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज दनकौर गौतमबुद्धनगर, श्रीमती लता सागर प्रधानाचार्य भागीरथी देवी आर्य कन्या इंटर कॉलेज लालकुर्ती मेरठ, डॉक्टर संस्कृति वर्मा एमबीबीएस, डॉ अंचल वर्मा गोल्ड मेडलिस्ट, डॉ नेहा सोनकर, श्रीमती वर्षा रानी, श्रीमती ममता सूद, श्रीमती पूजा बाल्मीकि, श्रीमती उषा चिन्नौट, श्रीमती सरोज देवी, श्रीमती रामवती ग्राम प्रधान , श्रीमती सुनीता सिंह श्रीमती सुषमा सिंह भागीदार रही।