BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, जेवर के साथ ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना से स्थानीय लोगों को मिलेंगे रोज़गार के अवसर


विजन लाइव/ जेवर 
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने गौतम बुद्ध नगर संयुक्त ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह से मुलाकात की तथा प्राधिकरण क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना शीघ्र कराए जाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य रूप से ट्रांसपोर्ट नगर में औद्योगिक दर पर ड्रा के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए जाए। 
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि "नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, जेवर के साथ साथ ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना होने से रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे तथा जेवर बहुत तेजी से एक बेहतरीन शहर बनकर उभरेगा तथा उद्योगों को भी सहूलियत मिलेगी।"
यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर वीर सिंह ने भी प्रतिनिधिमंडल को पूर्ण आश्वस्त करते हुए कहा कि "प्राधिकरण क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना को लेकर शासन में वार्ता की जाएगी।"
गौतम बुद्ध नगर संयुक्त ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में महावीर नागर, विजयपाल भाटी, आलोक सिंह, शिवकुमार गुर्जर, वेदपाल सिंह व योगेश वर्मा आदि मौजूद रहे।