BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

देवरिया मे मतदान कार्मिकों का हुआ रेंडमाइजेशन

विजन लाइव/ देवरिया
 नगरीय निकाय निर्वाचन-2023 को सकुशल संपन्न कराने के लिए आज कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में द्वितीय रेंडमाइजेशन कार्य संपन्न हुआ। नगरीय निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत कुल 650 पोलिंग पार्टी का गठन किया जाना प्रस्तावित है।   प्रत्येक पोलिंग पार्टी में एक-एक पीठासीन अधिकारी तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी शामिल होंगे। कुल 2600 कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न बारीकियों के संबन्ध में प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 195 मतदान केंद्रों पर 585 बूथ बनाये गए हैं जिनमें 5,06,165 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में मतदान को पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो। इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। चुनाव कार्य में लगे अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्मिक प्रभारी नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 रवींद्र कुमार ने बताया कि समस्त पोलिंग पार्टियों को इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, टाउन हॉल परिसर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। 26 अप्रैल को प्रथम पाली में क्रम संख्या 1 से 120 तक की पोलिंग पार्टी को प्रथम सत्र में पूर्वाह्न 10 बजे से 1 बजे तक तथा पोलिंग पार्टी संख्या 121 से 240 तक को अपराह्न 2 से 5 बजे तक द्वितीय पाली में प्रशिक्षण दिया जाएगा। 27 अप्रैल को पोलिंग पार्टी संख्या 241 से 360 तक को पूर्वाह्न 10 से 1तक तथा पोलिंग पार्टी संख्या 361 से 480 को अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक प्रशिक्षित किया जाएगा। 28 अप्रैल को पोलिंग पार्टी संख्या 481 से 600 तक को पूर्वाह्न 10 से 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 601 से 650 तक को 2 से 5 बजे तक प्रशिक्षित किया जाएगा। 29 अप्रैल को समस्त अनुपस्थित मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय, बीएसए हरिश्चंद्रनाथ जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्नानंद यादव सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे ।