विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
स्कूल चलो अभियान हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष चैनपाल प्रधान व स्कूल प्रधानाध्यापक ने संविलय विद्यालय बिरौडा मैं सत्र 2023 2024 स्कूल चलो अभियान का किया शुभारंभ, उत्तीर्ण बच्चों को किया सम्मानित सरकार द्वारा बच्चों को निशुल्क किताबों का वितरण व बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों के माता-पिता को उनकी वर्दी, जूते, मोजे और स्टेशनरी आदि आवश्यक स्कूली सामान खरीदने के लिए प्रदेश सरकार से 1,200 रुपये दिए जाएंगे। सरकार इतने पर ही नहीं रुकेगी, सरकार द्वारा गांवों में शिक्षा चौपाल लगाकर मेधावी छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके साथ माता-पिता और विद्यालय की प्रबंधन समिति के बीच के बैठक का आयोजन भी किया जाएगा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार पूरे प्रदेश में वर्चुअल बैठक से संबोधित किया और स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। इसके तहत स्कूल छोड़ चुके बच्चों को स्कूलों से जोड़ने का अभियान प्रारंभ किया जाएगा।