BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

WHO द्वारा निर्धारित विभिन्न 10 कौशलों पर आधारित प्रशिक्षण का समापन किया गया

विजन लाइव/ गौतमबुद्ध नगर 
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट )गौतम बुद्धनगर में डायट प्राचार्य राज सिंह यादव की अध्यक्षता में एवं प्रशिक्षण प्रशिक्षण प्रभारी बरखा सिंह के निर्देशन में जीवन कौशल प्रशिक्षण (wHO) द्वारा निर्धारित विभिन्न 10 कौशलों पर आधारित प्रशिक्षण का समापन किया गया । प्रशिक्षण के सातवां एवं आठवें बैच में चारों ब्लॉक से 50-50 शिक्षकों ने, 2 बैचो में हिस्सा लिया कुल चारों ब्लॉक से 8 बैचों में 400 शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों ने जीवन जीने के कौशल से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जिनके द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र जीवन जीने की कौशलों को अपने जीवन में व्यावहारिक रूप दे पाएंगे जैसे उनके विभिन्न कार्यों अथवा दैनिक जीवन में आ रही चुनौतियां को अपनी क्षमताओं के अनुसार वर्गीकृत करते हुए कैसे समस्या समाधान करें, स्वयं पर नियंत्रण कैसे रखें, प्रभावी संप्रेषण के द्वारा अपनी बात को दूसरों तक प्रभावी ढंग से कैसे रख पाएं, भावुकता पर नियंत्रण कैसे करें, अंतर व्यक्ति संबंधों का महत्व, समालोचनात्मक सोच, सृजनात्मकता, निर्णय लेना आत्मानुभूति सहानुभूति समानुभूति आदि द्वारा अपने जीवन को कैसे बेहतर कर पाएं आदि द्वारा बच्चे विद्यालय में सीख पाएंगे। 
आज प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों शिक्षकों ने प्रशिक्षण मैं सीखे गए कौशलों के बारे में फीडबैक दिया की इनको क्योंकि द्वारा बच्चे के भविष्य को कैसे संभाला जा सकता है और कितनी इसकी महत्ता है इस पर अपने विचार व्यक्त किए और प्रशिक्षण की उपयोगिता को साकार करने का संकल्प लिया डाइट प्राचार्य राजसिंह यादव ने प्रशिक्षण से सीखे गए कौशल को बच्चों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना उन्हें सिखाना राष्ट्रीय निर्माण में सहयोग एवं महत्व पर प्रकाश डाला । एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं दी प्रशिक्षण प्रभारी बरखा सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता बरखा सिंह, सुमन यादव डायट प्रवक्ता प्रशिक्षण के मुख्य संचालक दीक्षा, नीता सिंह , कुसुम कौशिक अतुल उपाध्याय SRG अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।