BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

GNIOT कॉलेज समूह में ‘एनर्जी स्वराज यात्रा’ विद ‘सोलर मैन ऑफ इंडिया’ की वार्ता का आयोजन किया गया

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
प्रोफेसर (डॉ) चेतन सिंह सोलंकी ने बी टेक के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित किया तथा उन्हें ऊर्जा संरक्षण एवं सौर्य ऊर्जा के महत्व से अवगत कराया। डॉ सोलंकी की सोलर एनर्जी बस छात्रों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
डॉ सोलंकी ने दैनिक जीवन में प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किए गए दैनिक कार्बन उत्सर्जन और जलवायु एवं ग्रह पृथ्वी पर इसके प्रभाव पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि दैनिक आधार पर हम जो कार्बन उत्सर्जन करते हैं, उससे पृथ्वी का तापमान निरंतर बढ़ रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि समय रहते हुए अगर हमें इस बात का एहसास नहीं हुआ तो हमारी आने वाली कई पीढ़ियों को बहुत नुकसान होगा। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम दिन-प्रतिदिन ऊर्जा का संरक्षण करें और सौर ऊर्जा पर स्विच करें ताकि जलवायु की स्थिति और बेहतर हो सके एवं हमारे और हमारी आने वाली पीढ़ियों के भविष्य में सुधार हो सके।
इस कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन डॉ राजेश कुमार गुप्ता, निदेशक डॉ धीरज गुप्ता , डी एस डब्ल्यू डॉ इक़बाल खान , सी एस आई ओ टी के विभागाध्यक्ष डॉ इन्द्रदीप वर्मा एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे।