BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गांव की समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को खुला पत्र






मैं सुखबीर सिंह आर्य प्रमुख समाज सेवी तिलपता आपको अवगत करा रहा हूं जब से हमारा प्रजातंत्र का अधिकार खत्म हुआ है जो गांवों में प्रधानी वगैरह होती थी अब उसकी जिम्मेवारी विकास की ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने ली थी,  लेकिन देखने में आ रहा है कि ज्यादातर गांव की जो समस्या है उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मैं आपको इसका उदाहरण दे रहा हूं एक समय था जब गांवों में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए हैंड पंप लगते थे और उनसे गांव की जनता पानी पीती थी और पशुओं को भी पानी पर आते थे, लेकिन आज मौके पर आकर देखे थे जितनी नल मैनेजर बलबीर सिंह आर्य  ने लगवाई थी करीब 60-70 हैंडपंप पूरे गांव में लगे हुए हैं ज्यादातर उनमें ठप पड़े हैं कोई विधायक निधि से थी, कोई एमपी कोटे से थी, कुछ जल निगम से थी, कृषि मंडी से समिति से थी, लेकिन आप आ करके देखें तो शायद ज्यादातर नल बंद मिलेंगे। कोई सर्वे नहीं हुआ अगर अथॉरिटी ने इस तरफ जल्दी ध्यान नहीं दिया, हम इसके खिलाफ अथॉरिटी गेट पर धरना देंगे। दूसरा गांव में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। कई महीने से कोई फॉर्मिंग मशीन नहीं आई है। नालियों में भी कोई छिड़काव नहीं हुआ, गंदा पानी नहर में जमा है, जिससे उसकी कोई सफाई नहीं है। गांव में बीमारी फैल रही है तो इसकी तरफ कौन ध्यान देगा।  मैं ग्रेटर नोएडा की सीईओ ऋतु महेश्वरी  से निवेदन करूंगा कि आप आप अति शीघ्र मौके पर आकर गांव का जायजा लें, जिससे आप को  समस्याओं का पता लग जाएगा और संबंधित अधिकारी को भेजें मैंने पहले भी गांव की मुद्दे उठाए हैं जैसे कि स्ट्रीट लाइट, गांव की सफाई , छिड़काव आदि। इसलिए आपसे निवेदन है आप पानी की समस्या को देखते हुए सर्वे कर सबको रिबोरिंग करवाएं।