BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

फैशन डिजाइनिंग के माध्यम से महिलाएं एवं लड़कियाँ होगी सशक्त

विजन लाइव/धौलाना
धौलाना ओजस्विनी फाउण्डेशन द्वारा महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए धौलाना जिला- हापुड़ में' फैशन डिजाइनिंग का कोर्स
शुरू किया गया। ओजस्विनी फाण्डेशन के चेयरमैन आर पी सिंह ने बताया कि इस कोर्स को शुरू करने  का उद्देश्य महिलाओं एक लड़‌कियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है। ओजस्विनी फाउंडेशन के चेयरमैन आरपी सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में हुनर विकास व महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करना है  क्षेत्र की महिलाएं रोजगार को करने से आत्मनिर्भर बनेगी जिससे समाज में उन्हें एक नई दिशा दी जाएगी 6 माह के प्रशिक्षण के पश्चात लड़कियो एवं महिलाएं अपना स्वयं का रोजगार कर सकती है। इस अवसर पर फैशन डिजाइनर अंकित शिशोदिया, मास्टर ट्रेनर गोल्डी राणा, विभा सिंह, ज्योति, तराना, निर्मल, नेहा पाऊल, निकिता, शबनम आदि उपस्थित थे।