ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में भगवान जगनाथ शोभयात्रा के दौरान हुऐ हादसे में शोभ यात्रा कमेटी द्वारा गुलाब के फूलों की पुष्पवर्षा करने के लिए बुलाए गए एक गरीब मजदूर सलमान पुत्र पप्पू की आतिशबाजी के सामान के रिक्शे में विस्फोट की वजह से दर्दनाक मौत हो गई, और उसका जीजा गंभीर रूप से झुलस कर जिंदगी मौत की जंग लड़ रहा है l
मृतक के परिवार में 7 भाई बहनों ( 2छोटे भाई एवं 4 छोटी बहने और मां)है
सलमान के पिता की मौत 6 वर्ष पहले आकाशीय बिजली गिरने से हो चुकी है
किराए के मकान में रहने वाले सलमान के परिवार में वही इकलौता कमाने वाला था उसकी मजदूरी से ही घर चलता था ।
मृतक के दफीने से पहले प्रशासनिक अधिकारियों, और जगन्नाथ रथ शोभ यात्रा कमेटी की तरफ से मदद के लिए बड़ी बड़ी बाते आश्वसन दिए गए..लेकिन आज तक भी न सरकार ने और ना ही शोभा यात्रा कमेठी ने कोई मदद नही की.
और तो और अब पीड़ित परिवार से मिल भी नही रहे हैं !
सलमान के परिवार के आंसू पोंछने में मदद करें..
हमने समाजवादी पार्टी की तरफ से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद भी की है
नवीन भाटी
पूर्व महासचिव समाजवादी पार्टी
गौतमबुद्धनगर