BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

डीएम व एसपी की उपस्थिति में ई-लाटरी के माध्यम से रिक्त आबकारी की दुकानो का आवंटन प्रक्रिया पूर्ण

विजन लाइव/ देवरिया
  जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की उपस्थिति में एनआईसी में वर्ष 2023-24 के लिए रिक्त विदेशी मदिरा की दो, देशी मदिरा व मॉडलशॉप की फुटकर बिक्री की एक-एक दुकानो की ई-लाटरी के माध्यम से आवंटन किया गया। आज सम्पन्न हुई ई-लाटरी में विदेशी मदिरा की पिडरा घाट की दुकान संगीता को एवं रुद्रपुर की दुकान  विनय सिंह को आवंटित हुई। देशी मदिरा की फुटकर दुकान देवरिया नम्बर 1 पेडा गली की शांतनु जायसवाल एवं मॉडल शॉप सीसी रोड की अशोक कुमार सिंह को ई-लाटरी के माध्यम से मिली। इस प्रकार आज जनपद में रिक्त 02 विदेशी मदिरा, एक मॉडल शॉप तथा एक देशी शराब की दुकान ई-लाटरी के माध्यम से नीलामी प्रक्रिया पूर्ण हुई।  सीसीरोड स्थित मॉडल शॉप के लिए कुल 05 आवेदन, पेडा गली देवरिया के देशी शराब की दुकान के लिए 04 आवेदन, विदेशी मदिरा की रुद्रपुर के दुकान के लिए 05 आवेदक तथा पिडरा घाट की देशी मदिरा के ही दुकान के लिए 11 आवेदन आये, जिसका रेन्डमाईजेशन ई-लाटरी के माध्यम से आवंटन प्रक्रिया वर्ष 2023-24 के लिए पूरी की गयी।
      ई-लाटरी के इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार भारती, डीआईओ एनआईसी कृष्णानंद यादव एवं आवेदक गण सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।