जिले भर के कांग्रेस जन जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में इकठ्ठा होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुँचे ओर मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अहवान पर जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर निम्न मांगो को लेकर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को दिया।जिले भर के कांग्रेस जन जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में इकठ्ठा होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुँचे ओर मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया। कांग्रेस जनो ने महामहिम राज्यपाल को अवगत कराते हुए कहा कि तत्कालीन कांग्रेस पार्टी की सरकार ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के हितों को ध्यान में रखते हुए और उन्हें भुमिहीन होने से बचने के लिए उत्तर प्रदेश जमीदारी उन्मूलन एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 कानून बनाया था। इसके तहत एक सीमित रकबा(3.125 एकड़)से अधिक कृषि भूमि यदि अनुसूचित जाति/अनु०जनजाति वर्ग के लोग विक्रय करना चाहते है तो उन्हें जिलाधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। परन्तु हमे समाचार पत्रों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार कांग्रेस द्वारा बनाये गये उक्त कानून को निष्क्रिय करने जा रही है। यह युगों-युगों से वंचित भारत के अनुसूचित जाति/जनजाति के अधिकारों पर कुठाराघात करने का कदम है। जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश और केंद्र की सरकारों द्वारा कुछ उद्योगपतियो को सम्पूर्ण भारत बेचने/सौंपने की साजिश की जा रही है,उसका यह जीता जागता नमूना है। किसी प्रकार योगी और मोदी की सरकारों द्वारा हम दो हमारे दो के तहत अडानी ओर अम्बानी को देश का कण-कण सौपने का प्रयास किया जा रहा है उसका यह प्रमाण है। उत्तर प्रदेश जमीदारी उन्मूलन एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम,1950 कानून के तहत लाखो अनु०जाति/जनजाति के लोगो को पट्टे के माध्यम से जमीन आबंटित की गयी व कालांतर भूमिहीन अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगो को पट्टे के माध्यम से जमीन आवंटित की गयी व कालांतर में भूमिहीन अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगो को उपरोक्त जमीन का आवंटन समाज के वंचित तबके को सामाजिक न्याय प्रदान करने हेतु भारतीय राष्टीय कांग्रेस के शासनकाल मे हुआ था।
महामहिम जी इस कानून से अनुसूचित जाति/ जनजाति के पास जो थोड़ी बहुत कृषि भूमि है वह भी ओने-पोने दाम पर डरा-धमका कर हम दो हमारे दो को सौप दिया जाएगा। इसके पूर्व जो उत्तर प्रदेश में सरकार थी उसने भी ऐसा ही अनैतिक कृत्य किया था। जिसका विरोध उस समय भी कांग्रेस पार्टी ने सदन से सड़कों तक किया था।
अतः महामहिम जी से जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्धनगर मांग करती है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनु०जाति/जनजाति विरोधी जो नियम लाया जा रहा है उस पर दलित हितों को ध्यान में रखते हुये तत्काल रोक लगाये जाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार को प्रभावी आदेश निर्गत करने की कृपा करें। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रकाश चंद नागर ,चरण सिंह , दिनेश अवाना पीसीसी सदस्य, पूर्व महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन, पीसीसी पूर्व एआईसीसी सदस्य राजकुमार भारती ,जिला उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी रामभरोसे शर्मा ,कोषाध्यक्ष हेमचंद्र नागर , जितेंद्र चौधरी पीसीसी सदस्य, पवन शर्मा पीसीसी सदस्य , अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष जावेद खान, ओबीसी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र भाटी एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मोनू उर्फ राजकुमार ,महिला जिला अध्यक्ष राधा रानी, जिला उपाध्यक्ष इमरान ,नरेंद्र भाटी जिला उपाध्यक्ष, बॉबी प्रधान दादरी नगर अध्यक्ष, किशन शर्मा जिला महासचिव, सर्वेश शर्मा जिला महासचिव, महाराज सिंह जिला महासचिव ,कपिल भाटी जिला सचिव ,विकी गौतम जिला सचिव, राजेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष जेवर, राजकुमार शर्मा ,अभिषेक शर्मा ,जितेंद्र शर्मा ,हसरत भाई, गुप्ता जी एवं सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे।