BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

परिवार जैसी संस्था को फिर टूटने से बचाया


दंपत्ति के पुनर्मिलन से महिला शक्ति सामाजिक समिति उत्साहित
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / ग्रेटर नोएडा
महिला शक्ति सामाजिक समिति दंपतियों को मिलने मिलाने के अभियान में लगातार सफल हो रही है। इस बार भी दंपतियों के बीच गलतफहमी को दूर कर मिलवाया गया है। महिला शक्ति सामाजिक समिति की काउंसलिंग टीम ने पति-पत्नी के बीच चल रहे झगड़े को दूर कर उन्हें पुनः मिलवाया है। महिला शक्ति सामाजिक समिति की अध्यक्ष श्रीमती साधना सिन्हा ने "विजन लाइव" को बताया कि एक पारिवारिक समस्या से जूझ रहे परिवार की समस्या का सुखद समाधान निकाला गया है। पीड़िता पिछले 1  महीने से भी अधिक समय से संपर्क में थी और हम उनकी समस्याओं पर लगातार काम करते रहे । कुछ ऑनलाइन मीटिंग भी हुई । पीड़िता उनके पति और उनके जेठ समय पर काउंसलिंग सेंटर पहुंचे और काफी देर की पूरी टीम की मेहनत के बाद , पति -पत्नी  दोनों ने अपनी गलतियों को समझा और परिवार जैसी महत्वपूर्ण संस्था को  बचाने में एक बार फिर से हम कामयाब हुए। उन्होंने बताया कि इस केस की कोऑर्डिनेटर स्मृति दीक्षित , अनामिका मित्तल, शशि कौशिक, विद्या जी, गायत्री राजपूत, सुनीता सिंह ने  साथ मिलकर उनकी (साधना  सिन्हा) की अध्यक्षता में काफी सूझबूझ के साथ और अपने पुराने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए काम किया। उन्होंने कहा कि बड़े हर्ष के साथ महिला शक्ति सामाजिक समिति समाज में यह संदेश देना चाहती है  कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। जैसा कि आप सब जानते हैं कि  हमारे पास हर दिन करीब 4 से 5 फोन कॉल्स पारिवारिक समस्याओं पर आते रहते हैं, जिनमें से कई केस तो फोन से ही ऑनलाइन मीटिंग करके सुलझाए जाते हैं और कुछ को हम उन्हें अपनी गामा वन स्थित काउंसलिंग सेंटर में बुलाते हैं, दोनों पक्षों को साथ बिठाकर उनकी बीच गलतफहमी को दूर करने की कोशिश करते हैं। इस तरह की लगातार कोशिश के बाद परिवार जैसी संस्थाएं टूटने से बच जाती हैं और दंपत्ति एक बार फिर मिलकर प्यार भरा जीवन व्यतीत करने लगते हैं।