BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

शशि लोहमोड मावी भारतीय किसान यूनियन (अंबावता )की एनसीआर अध्यक्ष बनी

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
भारतीय किसान यूनियन( अंबावता) ने शशि लोहमोड मावी  निवासी सेक्टर-२ ग्रेटर नोएडा वेस्ट को भारतीय किसान यूनियन अंबावता मे एनसीआर अध्यक्ष के पद की बडी जिम्मेदारी दी है। शशि लोहमोड किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं, उनका परिवार खेती-किसानी से जुड़ा हुआ है। उन्होंने लंबे समय से किसानों, नौजवानों एवं महिलाओं के मान सम्मान की लड़ाई हमेशा हर मोर्चे पर लड़ने का काम किया है। पिछले 10 वर्षों से सामाजिक एवं किसानों के उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं, उनकी लगन और कार्य क्षमता को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता ने उनको एनसीआर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ की बड़ी जिम्मेदारी दी है।  इस संदर्भ में नवनियुक्त एनसीआर अध्यक्ष शशि लोहमोड मावी ने कहा कि जो जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने दी है उसको बड़ी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊंगी और किसान नौजवान, गांव , गरीब की आवाज को बुलंद किया जाएगा। संगठन में महिला शक्ति को मजबूती दी जाएगी । उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता का संगठन में अहम जिम्मेदारी देने के लिए आभार व्यक्त किया है।