BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बेहतर कनेक्टिविटी ,बेहतर बिजली की व्यवस्था, बेहतर कानून व्यवस्था भाजपा सरकार की प्रमुख देन: श्रीचंद शर्मा


जेवर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एडवोकेट नरेंद्र भाटी डाढा के ग्राम डाढा स्थित फार्म हाउस पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / ग्रेटर नोएडा
जेवर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एडवोकेट नरेंद्र भाटी डाढा के ग्राम डाढा स्थित फार्म हाउस पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विधान परिषद सदस्य शिक्षक खंड श्री चंद्र शर्मा और अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान के अध्यक्ष योगेंद्र चौधरी ने शिरकत की। इसके साथ ही क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए लोगों ने भी होली मिलन समारोह में फूलों और गुलाल लगाकर जमकर होली खेली। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विरेंद्र डाढा भी होली मिलन समारोह में स्वागतोत्सक की भूमिका में नजर आए। विधान परिषद सदस्य शिक्षक खंड श्री चंद शर्मा ने होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और उत्तर प्रदेश में महंत योगी आदित्यनाथ की सरकार मैं प्रत्येक वर्ग के लोगों के हितों को देखते हुए विकास किया जा रहा है। बेहतर कनेक्टिविटी ,बेहतर बिजली की व्यवस्था, बेहतर कानून व्यवस्था इस सरकार की प्रमुख देन है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में 5 लाख गरीब परिवारों के मकानों के लिए ढिंढोरा पीटा जाता था। किंतु जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आई है 51 लाख गरीब परिवारों को मकान तो अकेले उत्तर प्रदेश में ही बना कर दिए जा चुके हैं। बेहतर बिजली की व्यवस्था के चलते हुए आज किसान पर्याप्त मात्रा में सिंचाई कर पा रहा है जबकि पहले किसानों को इंजन के सहारे सिंचाई करनी पड़ती थी और डीजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था। किसानों को सरकार द्वारा दिए जा रहे संसाधनों के चलते हुए उत्पादन में बड़ी आसानी हुई है और किसान की आय भी कई गुना हुई है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में होली एक ऐसा पर्व है जोकि फसल के पकने का संकेत भी है। पर्व पर लोगों को आपसी वैमनस्य दूर कर गले मिलना चाहिए। होली पर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि होली का अर्थ है कि जो भी आपस में गिले-शिकवे थे उनको दूर कर सिर्फ प्रेम और आपसी भाईचारे के साथ खुशी और उमंग का पर्व मनाया जाए। होली मिलन समारोह के संयोजक व जेवर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एडवोकेट नरेंद्र भाटी डाढ़ा ने कहा कि वर्ष 2022 में बसपा के टिकट पर वह जेवर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में कूदे थे। चुनाव में उनके खिलाफ कई तरह की साजिश रची गई । भले ही वे चुनाव न जीत पाए हो किंतु जनता का प्यार और सम्मान उन्हें भरपूर मिला था और जिसके वह हमेशा ही कायल रहेंगे। उन्होंने बसपा छोड़कर भाजपा का दामन थामने का जिक्र करते हुए कहा कि बसपा का उत्तर प्रदेश से सूपड़ा साफ हो चुका है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और प्रत्येक वर्ग के लोगों के हितों को लेकर भाजपा मे जाने का निर्णय लिया था। जेवर एयरपोर्ट जैसी उपलब्धि भाजपा सरकार की इस क्षेत्र के लिए मुख्य देन  है। इस मौके पर अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान के अध्यक्ष योगेंद्र चौधरी ,महेश अवाना, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र डाढा आदि वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सनोज मिलक और बेगराज  नागर एंड पार्टी रागिनी कलाकार ने भी दर्शकों का खासा मनोरंजन किया। फूलों की होली के बाद गुलाल लगाकर भी रंग बिरंगी होली खेली गई।