BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

रास्ता निकलने को नही, ऊंची दनकौर के लोगों को गांव में ही बंद कर दिया गया................

 

 



रास्ता निकलने को नही, ऊंची दनकौर के लोगों को गांव में ही बंद कर दिया गया...............ऊंची दनकौर गांव की धरती पर शहर आबाद होना शुरू हुआ, किंतु आज तक कोई सीधा रास्ता इस ग्रेटर नोएडा -दनकौर रोड से नही जुड पाया

पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डा0 महेश शर्मा ने ग्रामीणों के इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालक अधिकारी डा0 अरूणवीर सिंह को ताकीद किया है कि ऊंची दनकौर के इस मुख्य रास्ते को तत्काल पक्का बनवाया जाए

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

यीडा यानी यमुना सिटी की शुरूआत ही दनकौर देहात के राजस्व ग्राम ऊंची दनकौर से हुई है। जगनपुर, अट्टा गुजरान, गुनपुरा के बाद ऊंची दनकौर की ग्राम की भूमि पर यमुना एक्सप्रेस- अथॉरिटी आबाद होनी शुरू हुई है। इन गांवों की जमीन पर ही एनआईयू, गलगोटिया, फॉर्मूला-1 यानी बु़द्व इंटरनेशनल सर्किट, यमुना एक्सप्रेस-वे और ईर्स्टन पैरीफेरल एक्सप्रेस-वे जैसे बहुचर्चित प्रोजेक्ट मूर्तरूप लिए हुए हैं। इन बहुचर्चित प्रोजेक्टों के बूते पर ही यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी बढी और शहर बसना शुरू हुआ था। यहां इन गांवों के विकास की बात तो दूर रही,निकासी के लिए रास्ते तक नही है। ऊंची दनकौर का ज्यादातर ऐरिया सेक्टर 17 और 17 बी के तहत आता है। सेक्टर 17 और 17 बी से ही होकर ग्रेटर नोएडा के जीबीयू से होकर दनकौर रबूपुरा और जेवर की ओर सेक्टरों को जोडने वाले 60 मीटर रोड गुजरता है। यह 60 मीटर रोड ग्रेटर नोएडा और उधर दनकौर ऐरिया, झाझर रोड, दनकौर सिकंद्राबाद बाईपास, रबूपुरा और जेवर तथा सेक्टर-18 और 20 तथा सेक्टर 22 डी समुचे इलाके को जोडता है। यह 60 मीटर रोड, जो कि पूरे इलाके का रिंग माना जाता है, ऊंची दनकौर गांव से मुश्किल से 500-700 मीटर की दूरी पर से होकर गुजरता है। ऊंची दनकौर से ईदगाह और सिकंद्राबाद बाईपास रोड तक जाने के लिए कोई भी रास्ता नही है। यदि ऊंची दनकौर से ईदगाह और सिकंद्राबाद बाईपास रोड तक जाना हो फिर नीची दनकौर थाना रोड और बिहारी लाल चौक होते हुए स्पोर्ट सिटी की ओर लंबी दूरी पार करते हुए आना पडता है। यानी यह कहा जाए कि ऊंची दनकौर के लोगों को गांव में ही बंद कर दिया गया है तो कोई अतिशोक्ति नही होगी। सूत्रों की माने तो थाना रोड से पहले ऊंची दनकौर होते हुए ईदगाह तक चकबंदी में चकरोड छोडा गया था। रॉयबैल की बगिया में इस चकरोड को किसानों की आपत्ति के चलते हुए स्थानंरित कर दिया गया। तब यह चकरोड को कब्रिस्तान से सटा कर निकाला गया और वहां भी मामला विवादों में गया। आखिर ईदगाह तक कोई भी रास्ता सीधा नही जुड पाया। दूसरा खेडे वाली जामा मस्जिद और राधा कृष्ण मंदिर से खेडा देवत की ओर जाने वाला रास्ता भी जीर्ण र्शीण अवस्था में जहां गहरे गडढे बने हुए है और लोगों का निकलना तक दूभर बना हुआ हैं। जामा मस्जिद राधा कृष्णा मंदिर से खेडा देवत मंदिर और बाबा राम सिंह की मूर्ति तक इस रास्ते को बनाया जा रहा है। ऊंची दनकौर के निवासी अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री गौतमबुद्धनगर के सांसद डा0 महेश शर्मा से मुलाकात इस मुख्य रास्ते को पक्का बनवाते हुए खेडा देवत मंदिर और बाबा राम सिंह की मूर्ति से सेक्टर सर्विस रोड और 60 मीटर ग्रेटर नोएडा-दनकौर रोड से जोडने की मांग की हैं।





ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व कर रहे अजीत सिंह चौहान ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि ऊंची दनकौर गांव की धरती पर शहर आबाद होना शुरू हुआ है। किंतु आज तक कोई सीधा रास्ता इस ग्रेटर नोएडा -दनकौर रोड से नही जुड पाया है। चकबंदी में जो भी चकरोड निकले हुए है, किसानों की ओर से आपत्ति दाखिल है। खेडे वाली जामा मस्जिद और राधा कृष्णा मंदिर से यमुना एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड की ओर जाना वाला मुख्य रास्ता है। इस मुख्य रास्ते से होकर ही ईदगाह और मोक्षधाम यानी शमशान घाट तक लोग पहुंचते हैं। इसके साथ ही होलिका दहन स्थल और तीज स्थान आदि तक भी इस रास्ते से ही जाना होता है। उन्होंने बताया कि इस रास्ते के अलावा कोई दूसरा गांव से निकलने के लिए नही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री गौतमबुद्धनगर सांसद डा0 महेश शर्मा से पत्र के जरिए मांग की गई है कि खेडा देवत मंदिर और बाबा राम सिंह की मूर्ति से यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर सेक्टर सर्विस रोड और मुख्य मार्ग ग्रेटर नोएडा दनकौर रोड तक पक्का बनाने की मांग की गई है। फिलहाल यहां से निकलना दूभर बना हुआ है क्योकि कई कई फीट गहरे गड्ढे बने हुए हैं, यही कारण है कि यहां आए दिन राहगीर गिर कर चोट खाते रहते हैं। उधर पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डा0 महेश शर्मा ने ग्रामीणों के इस पत्र को गंभीरता से लिया है और यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालक अधिकारी डा0 अरूणवीर सिंह को ताकीद किया है कि ऊंची दनकौर के इस मुख्य रास्ते को तत्काल पक्का बनवाया जाए।

पूर्व केंद्रीय सांसद डा0 महेश शर्मा ने यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालक अधिकारी डा0 अरूणवीर सिंह को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि कृपया संलग्न प्रार्थना पत्र का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। श्री अजीत सिंह चौहान निवासी ऊंची दनकौर, जनपद गौतमबुद्धनगर ने पत्र प्रेषित कर दनकौर में रामसिंह बाबा की मूर्ति से सर्विस रोड तक सड़क का निर्माण करवाने के संबंध में अनुरोध किया है। जिसकी अनुमानित लंबाई 100 मीटर है। उपरोक्त प्रकरण के संबंध में विभागीय स्तर पर उचित कारवाई करने का कष्ट करें