BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जनपद दीवानी एवं फौजदारी बाद एसोसिएशन, गौतमबुद्धनगर के बीच क्रिकेट टूर्नामेन्ट

फाइनल मुकाबला दिनांक 25.03.2023 को सिटी हॉक्स स्पोर्ट कॉम्पलैक्स, ग्रेटर नोएडा में दोपहर 12:00 बजे खेला जायेगा: बार  सचिव 
विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर
जनपद दीवानी एवं फौजदारी बाद एसोसिएशन, गौतमबुद्धनगर की तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एक क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन बार अध्यक्ष कालूराम चौधरी व बार सचिव नीरज सिंह तंवर के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। क्रिकेट टूर्नामेन्ट कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में बार सचिव नीरज तंवर एडवोकेट ने "विजन लाइव" को बताया कि क्रिकेट टूर्नामेन्ट के इस द्वितीय संस्करण में बार एसोसिएशन की चार टीमों एडवोकेट रॉयल (कप्तान प्रवेश. नागर), एडवोकेट स्ट्राइर्क्स (कप्तान वीरेन्द्र सिंह), एडवोकेट वॉरियर्स (कप्तान पुखराज भाटी) व एडवोकेट स्मेशर्स (कप्तान शक्ति भाटी) ने भाग लिया था। जिसमें से एडवोकेट रॉयल व एडवोकेट स्ट्राइर्क्स के मध्य फाइनल मुकाबला दिनांक 25.03.2023 को सिटी हॉक्स स्पोर्ट कॉम्पलैक्स, ग्रेटर नोएडा में दोपहर 12:00 बजे खेला जायेगा। फाइनल मैच के पश्चात् बार अध्यक्ष  कालूराम चौधरी व बार सचिव  नीरज सिंह तंवर द्वारा समस्त प्रतिभागी खिलाडियों को व विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान करेंगे।