सनातनी धर्म गुरु आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का मामला एक बार फिर गरमा गया है। अंधविश्वास उन्मूलन समिति के अध्यक्ष श्याम मानव के द्वारा सनातन धर्म गुरु आचार्य धीरद्र शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के मामले में अनुयायियों की भावना आहत हुई थी। इनमें ग्रेटर नोएडा के पंडित प्रदीप शास्त्री, श्री धार्मिक रामलीला कमेटी की महासचिव ममता तिवारी और ग्रेटर नोएडा के सेक्टर स्वर्ण नगरी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजेश भाटी के द्वारा भावनाएं आहत होने पर श्याम मानव के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है। इस मामले की पैरवी कर रहे एडवोकेट राजकुमार नागर और कविता भाटी ने विजन लाइव न्यूज़ को बताया कि सनातन धर्म गुरु आचार्य धीरेंद्र शास्त्री लगातार सनातन धर्म और श्री राम के जीवन पर उद्गार व्यक्त करते हुए नया मार्ग दिखाने का कार्य कर रहे हैं। सनातनी धर्म गुरु आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अंधविश्वास का उन्मूलन समिति के अध्यक्ष श्याम मानव के द्वारा कई तरह की अभद्र टिप्पणियां की गई थी, जो एक अक्षम्य अपराध की श्रेणी में आता है। सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चूंकि उनके वकील सनातनी धर्म और अध्यात्मिक विचार धारा में अटूट विश्वास रखते हैं। सनातनी धर्म गुरु आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ जिस तरह से कई तरह की अभद्र टिप्पणियां की गई हैं उससे वाकई भावना आहत हुई है। इनमें ग्रेटर नोएडा के पंडित प्रदीप शास्त्री, श्री धार्मिक रामलीला कमेटी की महासचिव ममता तिवारी और ग्रेटर नोएडा के सेक्टर स्वर्ण नगरी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजेश भाटी के द्वारा भावनाएं आहत होने पर श्याम मानव के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है। अब जल्दी ही फैसला आने की उम्मीद है।