विजन लाइव/ देवरिया
मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज के प्रबन्धक व वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के प्रति प्रेरित कर समाज सेवा का अवसर प्रदान करती है और उनके व्यक्तित्व को निखारने एवं भविष्य में उन्हें कर्त्तव्यनिष्ठ, संवेदनशील तथा उपयोगी नागरिक के रूप में संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उक्त बातें श्री सिंह शुक्रवार को मदन मोहन मालवीय शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सप्त दिवसीय विशेष शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे, उन्होंने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य महज़ प्रमाण पत्र प्रात कर वेटेज प्राप्त करना नहीं है ,बल्कि युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना हैं। विशिष्ट अतिथि प्रोफ़ेसर सतीश चंद्र गौड़ ने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य छात्रों में सामाजिक कल्याण के विचार पैदा करना और बिना पक्षपात के समाज को सेवा प्रदान करना है। स्वयंसेवक यह सुनिश्चित करने के लिए काम करते हैं कि हर जरूरतमंद को अपने जीवन स्तर को बढ़ाने और सम्मान का जीवन जीने में मदद मिले।
अतिविशिष्ट अतिथि डा पवन कुमार राय ने कहा कि शिविर में साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ित लोगों की सहायता आदि शामिल है राष्ट्रीय सेवा योजना अनुसशासन में रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना सीखाती है। साथ ही कार्यों को निष्ठापूर्वक करने के लिए प्रेरित करती है। इससे छात्राओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा होता है। शिविर मानव निर्माण की कार्यशाला हैं। शिविर कीअध्यक्षता बीएड विभाग के सेवानिवृत आचार्य डा के.एन.ठाकुर ने किया। संचालन एनएसएस संचालक डा रणजीत सिंह ने किया। शिविर का संबोधन प्रोफेसर देवेंद्र प्रताप मिश्र, प्रोफ़ेसर कमलेश नारायण मिश्र, प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार शुक्ला,प्रोफेसर अवतार वर्मा, पूर्व प्राचार्य डॉ राकेश कुमार, डॉ मनीष नाथ त्रिपाठी, डॉ अंशुमान सिंह ,डॉ रणजीत सिंह, डॉ सुशील कुमार पांडेय,डॉक्टर पूनम यादव, डॉक्टर श्रीनिवास मिश्र, डा मनोज कुमार,डॉ अवनीत सिंह, डॉ महेंद्र मिश्र, डॉ एसके पाठक, आदि ने किया। शिविर में डॉक्टर अमीर लाल, डॉक्टर कनक लता, डॉक्टर प्रवीण प्रजापति, डॉक्टर शिव शंकर प्रजापति, डॉक्टर सौरभ पाल, डॉक्टर ज्ञान प्रकाश ,डॉक्टर अरुण कुमार गुप्त, डॉ अभिमन्युपांडेय,शिवप्रसाद ,प्रवीण शाही, शिवप्रताप सिंह आदि लोगों ने प्रतिभा लिया।