विजन लाइव/ दनकौर
किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में दनकौर स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई । किसान एकता संघ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शौकत अली चेची ने बताया कि बैठक में सर्व सम्मति से संगठन का विस्तार करते हुए फारूक़ चौधरी को जम्बू कश्मीर का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस दौरान नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष फारूक़ चौधरी ने कहा कि संगठन में पूरी ईमानदारी व निष्ठा से संगठन हित में कार्य करूंगा तथा संगठन को पूरे जम्बू और कश्मीर के कोने कोने तक पहुँचाने का कार्य करूंगा गरीब मजदूर किसानों की आवाज़ बनकर उनकी समस्याओं का समाधान कराऊगा। किसी भी तरह का प्रदेश के किसानों का शोषण नहीं होने दूंगा। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना,उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली चेची,उत्तर प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी और मनीष नागर,दानीश सहित आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।