BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

छात्र छात्राओं ने ग्राहक जागरूकता अभियान चलाया

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 के सहयोग से आज दिनांक 15-03-2023 को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा-2 के सभी ब्लाको में गौतम बुद्ध यूनिवर्स्टी की छात्र-छात्रो ने बीआईएस के सोजनय से ग्राहक जागरूकता अभियान चलाया आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 के मनीष भाटी बी.डी.सी.(उपाध्यक्ष) ने बताया कि आज का जो कार्यक्रम है जिसमे 21 जागरूक करने वाले लोगो ने डोर टू डोर कैंपिंग की आजकल बाज़ारो में नक्ली समानों की अपरंपार बिक्री हो रही है।  ग्राहकों को ठगी का शिकार करने के लिए नई नई योजनाओ का लालच देकर ठगी करते है । इन सभी समस्याओं को देखकर आर.डब्लू.ए. डेल्टा-2 ने इस तरह की पहली बार सेक्टर डेल्टा-2 में मुहिम चलवाई, जिससे की सेक्टरवासी ठगी का शिकार ना हो सके। हमारी आगे भी यही मंशा रहेगी कि अन्य सेक्टरो में भी इस मुहिम को देखकर ग्रेटर नोएडा के बाक़ी सेक्टरों के निवासी भी अपने अपने सेक्टरों में इस मुहिम को चलवा सके, जिससे की ठगी का शिकार न हो सके । इस शानदार मुहिम की सेक्टर डेल्टा-2 के निवासियो ने आर.डब्लू.डेल्टा-2 व गौतम बुद्ध यूनिवर्स्टी के छात्र छात्रो की जमकर तारीफ़ की होसला बढ़ाया।