BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

नाली में गंदगी न पनपने दें कूलर के पानी को बदलें या उसे मिट्टी का तेल डालें


विजन लाइव/ दनकौर 
दनकौर नगर पंचायत कार्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत शहर के गणमान्य व्यक्तियों और सफाई कर्मियों के कर्मियों को संबोधित करते हुए  नगर पंचायत सभासद अजीत सिंह चौहान ने कहा कि अपने इर्द-गिर्द गंदगी को न पनपने दें सफाई का विशेष ध्यान रखें संचारी रोगों से बचे जाने के लिए अपने यहां नाली में सफाई रखें घरों में फॉगिंग सैनिटाइजेशन आदि का इस्तेमाल करवाएं । कूलर आदि में पानी इकट्ठा न  होने दें ,पानी को रोज बदले उसमे मिट्टी का तेल डालें और अगर घर के आसपास कहीं कूड़ा  है उसको हटाए और अगर कहीं पानी भरा तो समाप्त कर करें या फिर उसमें मिट्टी के तेल का इस्तेमाल करें । उन्होंने इन बातो  पर जोर देकर कहा कि अपनी जगह गंदगी को न पनपने दें, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। संचारी रोगों से जमी बचा जा सकता है।  नाली में गंदगी न पनपने दें कूलर के पानी को बदलें या उसे मिट्टी का तेल डालें।