BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) की एक पंचायत गांव लालपुर संपन्न

विजन लाइव/ सिकंदराबाद
भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) की एक पंचायत गांव लालपुर पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट  अनीस गाजीजी के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें क्षेत्र के काफी किसानों ने भाग लिया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता भारतीय किसान यूनियन ने भी भाग लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी   ऋषि पाल अंबावता ने कहा कि किसानों की एकजुटता के आगे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पीछे हटाने के लिए मजबूर हुए थे तथा किसानों ने अपनी मांगे मंगवाने का काम किया। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से कहा कि आवारा पशुओं की मांग तथा गन्ने के भुगतान के लिए एक बड़ा आंदोलन  किया जाएगा । किसी भी किसान का उत्पीड़न किसी कीमत पर  होने नहीं दिया जाएगा तथा किसानों की लड़ाई लड़ने तथा  चोला औद्योगिक क्षेत्र के मुआवजे के लिए संघर्ष करने काफी बिगुल फूंका। कार्यकर्ताओं के द्वारा  राष्ट्रीय अध्यक्ष को सिकंदराबाद शहर में एक रोड शो के रूप में लाया गया।  राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा प्रदेश प्रभारी अनीस गाजी एडवोकेट ने   नया गांव के पास भी तथा लालपुर  गांव परएक अंडरपास की मांग ज्ञापन के माध्यम से तथा सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में एयर पोलूशन का मुद्दा भी उठा तथा आवारा पशुओं का मुद्दा भी जनसभा में  रखा। अनीश  गाजी ने कहा कि यदि शीघ्र समस्याओं का का समाधान नहीं हुआ तो किसान और भारतीय किसान यूनियन के अंबावता के कार्यकर्ता आंदोलन करने पर मजबूर होंगे ।  इस अवसर पर अनीस गाजी एडवोकेट राष्ट्रीय प्रवक्ता, राजेंद्र नागर, बृजेश भाटी, विकास प्रधान, मनिंदर पहलवान, भूपेंद्र नागर, एनसीआर  अध्यक्ष महिला मोर्चा  शशि  मावी, संदीप बंसल ,अजय कसाना ,अशोक भाटी, अजय भाटी, मोहसिन सिद्दीकी ,मोहसिन गाजी, अबूजर गाजी,  तौसीफ गाजी ,तबस्सुम आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।