BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

अखिलेश यादव से मिले केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य

विजन लाइव/ दादरी
एनटीपीसी विद्युत नगर, दादरी स्थित केंद्रीय विद्यालय बंद हो जाने की आशंका को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय (एनटीपीसी, दादरी) बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर विद्यालय के बंद होने की आशंका के बारे में बताया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय (एनटीपीसी, दादरी) बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक रोहित मत्ते गुर्जर ने बताया कि आज समिति के सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नोएडा आगमन पर उनसे मुलाकत कर एनटीपीसी टाउनशिप में  संचालित होने वाले केंद्रीय विद्यालय को बंद किए जाने बारे में बताया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्रीय विद्यालय के बंद होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए इस विद्यालय को बचाने के लिए सम्बंधित के हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।