BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

शरद कुमार पाठक एवं निहारिका एग्जीक्यूटिव ट्रेनी ह्यूमन रिसोर्स के पद पर चयनित

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
जीएनआईओटी  प्रबंधन अध्ययन संस्थान, ग्रेटर नोएडा के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट के द्वितीय वर्ष के  छात्रो का चयन  स्टेट बैंक आपरेशन सपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट  लिमिटेड  में हुआ जो कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी हैI संस्थान के  पीजीडीएम द्वितीय वर्ष के छात्र शरद कुमार पाठक एवं निहारिका का  एग्जीक्यूटिव ट्रेनी ह्यूमन रिसोर्स के पद पर चयन हुआ I इस साक्षात्कार में दिल्ली एनसीआर के विभिन्न प्रबंधन के विद्यालयों से आए हुए छात्रों ने हिस्सा लियाI  स्टेट बैंक आपरेशन सपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट  लिमिटेड  से  आए हुए पदाधिकारियों ने छात्रों के लिए उनके दक्षता एवं योग्यता के अनुसार  चयन प्रक्रिया से एवं पद एवं पद में निर्मित कार्यों का विस्तृत रूप से वर्णन कियाI  उसके पश्चात छात्रों को 3 चरणों के माध्यम से इस  चयन प्रक्रिया से गुजर ना थाI  जिसमें सर्वप्रथम ग्रुप डिस्कशन उसके पश्चात, विषय संबंधी तकनीकी साक्षात्कार  और अंत में ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट के पदाधिकारियों के समक्ष साक्षात्कार  रहाI  छात्रों ने इन सभी  प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार करते हुए चयनित विद्यार्थियों में अपना नाम अंकित करायाI  यह संपूर्ण प्रक्रिया संस्थान के कॉर्पोरेट रिसोर्स सेंटर के द्वारा आयोजित  किया गया थाI  इस अवसर पर संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह एवं निदेशक डॉक्टर संजीव चतुर्वेदी ने सीआरसी टीम, एवं चयनित विद्यार्थियों को बहुत बधाई प्रेषित की है I