एसीईओ ने उद्योग विभाग को औद्योगिक भूखंडों की योजना के ऑक्शन की तैयारी कर लेने के निर्देश दिए
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी की तरफ से बृहस्पतिवार को दिए गए निर्देशों के क्रम में एसीईओ मेधा रूपम ने शुक्रवार को औद्योगिक विभाग की समीक्षा की। एसीईओ ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन निवेशकों के साथ एमओयू किए गये हैं, अब उनको शीघ्र धरातल पर लाने की तैयारी करें। उन निवेशकों के साथ बैठक कर उनकी जरूरत को समझते हुए इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा दें ताकि ग्रेटर नोएडा में रोजगार के अवसर उत्पन्न हो सके। एसीईओ ने आगामी सोमवार (13 मार्च) को उद्योग विभाग को औद्योगिक भूखंडों की योजना के ऑक्शन की तैयारी कर लेने के निर्देश दिए। ऑक्शन के तुरंत बाद आवंटन पत्र जारी करने की बात कही। एसीईओ ने कहा कि जिन आवंटियों के आवंटन निरस्त हुए हैं, या फिर जो भूखंड पुरानी स्कीम से बच गए हैं, उन सभी भूखंडों को आगामी स्कीम में शामिल कर शीघ्र स्कीम लांच करें। एसीईओ मेधा रूपम ने वेयर हाउसिंग की स्कीम भी शीघ्र लांच करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान एसीईओ आनंद वर्धन, ओएसडी हिमांशु वर्मा, ओएसडी विषु राजा, ओएसडी संतोष कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहे।