BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गुर्जरी कार्निवाल-2023 में मातृशक्ति ने अपनी कला और कौशल के जलवे बिखेरे

समाज केवल शिक्षा के बल पर ही आगे बढ़ सकता है, शिक्षा का परिणाम है कि आज बच्चे आईपीएस, आईएएस विभिन्न विभागों में  है, कार्यरत: सोमेंद्र तोमर
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ ग्रेटर नोएडा
अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान मे आयोजित दो दिवसीय गुर्जरी कार्निवल 2023 संपन्न हुआ, जिसमें प्रथम दिन भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री  रूपाला( पशुधन मंत्री) स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा, प्रदेश के युवा कर्मठ उर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर  व विधान परिषद सदस्य ( शिक्षक)श्री चंद शर्मा समेत  कई  गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।  यह आयोजन इसलिए किया गया क्योंकि गुर्जर समाज अपनी मातृशक्ति को बाहर कम निकालता है आज का युग शिक्षा का युग है और शिक्षित ही बच्चे होंगे लड़कियां भी शिक्षित होंगी तभी समाज आगे बढ़ सकता है । इसलिए भारी संख्या में मातृशक्ति इस कार्निवल में आई और उन्होंने अपनी कला कौशल का परिचय दिया। डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ऊर्जा मंत्री  ने अपने संबोधन ने कहा कि समाज केवल शिक्षा के बल पर ही आगे बढ़ सकता है। शिक्षा का परिणाम है कि आज बच्चे आईपीएस, आईएएस विभिन्न विभागों में कार्यरत हो रहे हैं ,इसलिए कड़ी मेहनत से आगे बढ़े और समस्त बेटियों को पढ़ाएं। इस मौके पर सभी अतिथियों ने अपने विचार रखे। अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान के अध्यक्ष योगेंद्र चौधरी ने भी अपने विचार रखें। भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज तिलपता के मैनेजर बलबीर सिंह आर्य ने बेटियों की शिक्षा पर जोर देकर कहा कि समाज बेटियों को आगे निकाले। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ,जिनमें डॉक्टर यशवीर, दिनेश गुर्जर, हरीश चंद्र भाटी पूर्व मंत्री, धर्मेंद्र चंदेल, शोभाराम भाटी, सत्येंद्र नागर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह आर्य, व संजय भाटी, अमर चौधरी, अशोक भाटी ,  रूपचंद मुनीमजी, सुनील भाटी,   राजे कसाना, मुकेश एडवोकेट  आदि पदाधिकारी और गणमान्यजन मौजूद रहे।