BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

शैक्षिक सत्र-2022-23 पूरा होने की खुशी में केक काटकर उत्साह के साथ उत्सव मनाया गया


गौर इंटरनेशनल स्कूल यमुना सिटी की ग्रुप डायरेक्टर श्रीमती मंजू गौड और प्रिंसिपल ज्योति मेहरा कक्कड़ ने गुरुवार,दिनांक 16 मार्च 2023 को शैक्षिक सत्र-2022-23  के समापन और नए शैक्षिक सत्र-2023-24 के शुरू होने के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने अनुभव साझा किए
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" /ग्रेटर नोएडा
गौर इंटरनेशनल स्कूल यमुना सिटी नए आयाम स्थापित किए हैं। वर्ष 2021 के दौरान यमुना गौर सिटी मैं गौर इंटरनेशनल स्कूल की शुरुआत चुनिंदा बच्चों के साथ की गई थी, किंतु आज सैकड़ों बच्चे यहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। गौर इंटरनेशनल स्कूल यमुना सिटी की ग्रुप डायरेक्टर श्रीमती मंजू गौड और प्रिंसिपल ज्योति मेहरा कक्कड़ ने गुरुवार,दिनांक 16 मार्च 2023 को शैक्षिक सत्र-2022-23  के समापन और नए शैक्षिक सत्र-2023-24 के शुरू होने के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि 2 वर्ष पूर्व कोविड-19 के दौरान गौर इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना कुछ चुनिंदा बच्चों के साथ की गई थी। कई तरह की चुनौतियां भी थी और संकल्प भी। दृढ़ इच्छा हो संकल्प के आधार पर आज यहां पर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर गुणवत्ता और संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करना चुनौतियों से कम नहीं है किंतु गौर समूह का यह सपना है कि शिक्षा दान महादान। प्रिंसिपल ज्योति मेहरा कक्कड़ ने कहा कि विद्यालय में पहला स्पोर्ट्स डे का भी आयोजन दिनाँक 19 मार्च 2023 को किया जा रहा है ,जिसकी तैयारी बड़े जोर शोर से की जा रही है । छात्र छात्रा तथा सभी अध्यापक गण बड़े उत्साह के साथ तैयारी में लगे हुए हैं ।  शैक्षिक सत्र-2022-23 पूरा होने की खुशी में केक काटकर उत्साह के साथ उत्सव मनाया गया और ग्रुप डायरेक्टर श्रीमती मंजू गौड ने लकी प्लांट देकर समस्त स्टाफ का उत्साहवर्धन किया और कार्य की प्रशंसा की।