BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

खुशखबरी:--- Upsida site C की सोसायटियों की रजिस्ट्री की उम्मीद जगी

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
UPSIDA अधिकारियों, SPA भोपाल और साइट सी निवासियों के बीच एक संयुक्त बैठक हुई। जिसमें शिवालिक होम, मिगसन आदि सोसायटी वासियों ने Occupancy certificate और रजिस्ट्री की प्रमुखता से मांग की। SPA Bhopal ने अंतरिम सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। अन्तिम रिपोर्ट १० मार्च तक जमा करनी होगी। रिपोर्ट के आधार पर Occupancy certificate और रजिस्ट्री की कार्यवाही आगे बढ़ेगी। बैठक में SPA Bhopal के अधिकारियों सहित, यूपीएसआइडीसी महाप्रबंधक मीना भार्गव जी, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अनिल शर्मा, एवं निवासियों की ओर से रमेश चंद्र शर्मा, प्रवीन कुमार, संजय जायसवाल, प्रमोद शर्मा, अमित झा आदि फ्लैट बायर्स शामिल हुए।  यूपीएसआइडीसी साइट सी की शिवालिक होम, मिगसन, ओएसिस आदि सोसायटियों के निवासी 6-7 सालों से फ्लैटों की रजिस्ट्री ना होने के चलते परेशान हैं। यूपीएसआइडीसी ने क्षेत्र का सर्वे कराने का कार्य स्कूल औफ प्लानिंग भोपाल को मार्च 2022 से दिया हुआ है।  यूपीएसआइडीसी द्वारा कहा जाता रहा है कि SPA भोपाल की रिपोर्ट आने पर सोसायटियों की रजिस्ट्री की स्थिति स्पष्ट होगी। सभी सोसायटियों के लोग मिलकर बच्चों और महिलाओं सहित बीते नवंबर माह में रजिस्ट्री की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए। फ्लैट खरीददारों के जबरदस्त प्रदर्शन और और अनशन की चेतावनी के बाद ACEO UPSIDA अस्मिता लाल जी ने क्षेत्र का दौरा किया और जल्द रजिस्ट्री की समस्या को दूर कराने का आश्वासन दिया था। विधायक दादरी तेजपाल नागर  ने फ्लैट बायर्स सहित UPSIDA CEO श्री मयूर माहेश्वरी जी से कानपुर में मिलकर बातचीत की थी और रजिस्ट्री कराने। CEO ने जल्दी ही रजिस्ट्री की बाधाओं को दूर कराने का आश्वासन दिया था। विधायक व सांसद गौतमबुद्ध नगर ने पत्र लिखकर भी रजिस्ट्री की समस्या के निस्तारण पर जोर दिया था। त्रिपक्षीय बैठक के बाद UPSIDA residents welfare federation के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही। आशा है कि जल्दी ही क्षेत्र की रजिस्ट्री की समस्या दूर होगी। शिवालिक होम से ओमदत्त शर्मा का कहना है कि हम इस पहल को सकारात्मक रूप से देख रहे हैं। शायद जल्दी ही रजिस्ट्री शुरू होगी। शिवालिक होम वासी सपना आर्य का कहना है कि अधिकारियों की टाल मटोल की आदत से हम परिचित हैं कुछ समय और इंतजार करेंगे अन्यथा आंदोलन का रास्ता आज भी खुला है।