Bombrain कंपनी के कारपोरेट ऑफिस की शुरुआत ग्रेटर नोएडा के परी चौक स्थित अंसल प्लाजा मॉल में हुई
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / ग्रेटर नोएडा
स्टूडेंट्स को नई राह दिखाने के लिए Bombrain कंपनी का आगाज हुआ है। Bombrain कंपनी के कारपोरेट ऑफिस की शुरुआत ग्रेटर नोएडा के परी चौक स्थित अंसल प्लाजा मॉल में हुई। Bombrain कंपनी की को-फाउंडर मीनू सिंह और एडमिशन डायरेक्टर आरिफ खान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि स्टूडेंट्स के तमाम दिक्कतों को देखते हुए Bombrain कंपनी की शुरुआत की गई है। Bombrain कंपनी का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट के अंदर प्रतिभाओं को तराश कर उचित प्लेटफार्म तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि Bombrain कंपनी एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार कर रही है, जिस पर स्टूडेंट को एक नई दिशा मिलेगी। शहर ही नहीं बल्कि दूर-दराज के गांवों में भी Bombrain जाएगी और स्टूडेंट के अंदर प्रतिभा को तलाश कर नई राह दिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा किस समय समय पर स्कूल कॉलेजों में टेस्ट कराए जाएंगे और स्टूडेंट किस दिशा में जाना चाहते हैं उन्हें उसी दिशा मे लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पूरा मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस तरह के कंपटीशन में तो आने वाले स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दिलाई जाएगी। सवाल के जवाब में उन्होंने कहा आज के दौर में जिस तरह से टेक्नोलॉजी तेजी के साथ उभर रही है स्टूडेंट भी इंजीनियरिंग की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं। स्कूलिंग से लेकर कॉलेज तक सभी में एडमिशन के बारे में भी स्टूडेंट्स को पूरा मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसके साथ स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेट कोर्स और यहां थी यहां तक कि प्लेसमेंट आदि के बारे में स्टूडेंट्स को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए Bombrain कंपनी कृत संकल्पित है।