विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के गांव तुगलपुर की होनहार बेटी आयुषी ने हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अष्टम स्थान प्राप्त किया है। ।कक्षा 8 विद्यालय धरम पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा छात्रा आयुषी ने मात्र 14 साल की आयु में हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन में सफलता हासिल कर जिले का परचम पूरे देश में लहराया है।।मूल रूप से ग्रेटर नोएडा के गांव तुगलपुर की रहने वाली है ,उसके पिता आर्य कुमार किराना शॉप चलाते हैं ।