विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
किसान एकता संघ की बैठक लीले राम के निवास पर बिरौडी गांव में हुई, बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने की व संचालन सतीश कनारसी ने किया। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि 6 मार्च को किसान एकता संघ का चौथा स्थापना दिवस है , जिसको होली के त्यौहार को देखते हुए 5 मार्च को मनाने का फैसला लिया गया। अब किसान एकता संघ के कार्यकर्ता अपना चौथा स्थापना दिवस व होली मिलन समारोह 5 मार्च रविवार को बड़ी धूमधाम से मनाएंगे। इस क्रम में देश के अलग-अलग राज्यों से संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल होगे। इनके अलावा अन्य सामाजिक संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारीयो तथा प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में सर्व सम्मति से बिरौडी निवासी ओमबीर प्रधान को संगठन में राष्ट्रीय महासचिव युवा,अंकित शर्मा को जिला सचिव युवा मनोनीत किया गया। इस मौके सोरन प्रधान,रमेश कसाना,वनीश प्रधान,बिक्रम नागर,सतीश कनारसी,अरविंद सेक्रेटरी,सहदेव भाटी चोटी वाला,राकेश चौधरी,एडवोकेट पवन भाटी ,विदेश नागर,सतवीर भाटी,नीरज कसाना,दुर्गेश शर्मा,अवध रावत ,मनीष नागर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे