BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा दिए जाने वाला नलकूप विभाग द्वारा पानी पर बड़ा सवाल?


प्रोफेसर बीएस रावत एडवोकेट 

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा दिए जाने वाला नलकूप विभाग द्वारा पानी पर बड़ा सवाल पैदा हुआ है।
जब से ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की स्थापना हुई है और यहां पर ग्रेटर नोएडा शहरी विकास हुआ है पानी की व्यवस्था करने का दायित्व ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के पास है। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने 20 से 25 वर्ष पूर्व युद्ध स्तर पर इस क्षेत्र में कार्य किया और लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित था,  लेकिन आज बड़े दुर्भाग्य का विषय है कि किसी भी क्षेत्र में गांव हो या सेक्टर में, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है, वह या तो किसी कारणवंश खराब हो चुकी है या कहीं ना कहीं से पाइप लाइन भी लीक है। जिससे की जनमानस तक अच्छा पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है , गांव में भी ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर जनता को शुद्ध जल की पूर्ति नहीं हो पा रही है। प्राधिकरण को इसे  सम्बंधित एक मुहीम चलानी चाहिए जिस से लोगों तक अच्छा और शुद्ध जल प्राप्त हो , क्योंकि जल ही जीवन है बिना जल के अच्छे जीवन की संकल्पना करना व्यर्थ है ।
मेरा  ग्रेटर नोएडा  प्राधिकरण से आग्रह है कि सभी क्षेत्रवासियों को शुद्ध जल उपलब्ध कराया जाए क्योंकि जब पिएंगे शुद्ध जल तभी बनेगा जीवन समृद्ध और सफल। आओ एक सफल भारत के निर्माण के लिए जनमानस को शुद्ध जल उपलब्ध कराएं । हिंदी में एक लोकोक्ति  है , जैसा खाएंगे अन्न वैसा होगा मन ,जैसा पीएंगे पानी वैसी होगी वाणी।

लेखक :--- प्रोफेसर बी एस रावत एडवोकेट एक शिक्षाविद के साथ-साथ  समाज सुधारक भी हैं।