BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौतमबुद्धनगर में रिमेडियल गणित प्रशिक्षण के प्रथम बैच का शुभारंभ


विजन लाइव/ दनकौर 
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौतमबुद्धनगर में तीन दिवसीय रिमेडियल गणित प्रशिक्षण के प्रथम बैच का शुभारंभ आज डायट के उप प्राचार्य डॉo धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में शुरू हुआ। डायट में सेवारत विभाग के हेड एवं प्रशिक्षण प्रभारी सुश्री बरखा सिंह और डायट में गणित के प्रवक्ता डॉo प्रताप सिंह द्वारा गणित विषय में उपचारात्मक शिक्षण की आवश्यकता और महत्व के बारे में बताया।  जनपद  गौतमबुद्वनगर के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों का यह प्रशिक्षण विशेष महत्व इसलिए भी रखता है कि  पिछड़े विद्यार्थियों को कैसे मुख्य धारा में लाया जा सकता है, यह इस विषय पर है। यह प्रशिक्षण बच्चों में गणित के भय और गणित को कैसे आसानी से सिखाने हेतु प्रभावी विधियों ,प्रविधियों को प्रयोग में लाया जाए पर अधारित है। सभी शिक्षकों के समक्ष संदर्भदाताओं द्वारा गणित किट का डिमॉन्सट्रेशन करके बताया जा रहा है कि कैसे किट का प्रयोग कर गणित शिक्षण को प्रभावी बनाया जा सकता है। प्रशिक्षण संदर्भदाता के रूप में समीक्षा सिंह-उच्च प्राथमिक विद्यालय घोड़ी बछेड़ा दादरी, ममता शर्मा -उच्च प्राथमिक विद्यालय जानसमाना दनकौर, सीमा -उच्च प्राथमिक विद्यालय शाह गोवर्धनपुर बिसरख एवं मोहित कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय पचोकरा जेवर कार्य कर रहे हैं। संख्याओं की अवधारणा,गणित की मूल संक्रियाऔ को कैसे आसानी से बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से सिखाया जाना चाहिए, पर गणित के प्रवक्ता डॉo प्रताप सिंह द्वारा बताया गया। जनपद गौतमबुद्धनगर के 215 शिक्षक इस प्रशिक्षण से लाभान्वित होंगे।