बिजली कर्मचारी के शव को रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है। दनकौर बिजली घर पर कर्मचारी के शव को रखकर मुआवजे की मांग को लेकर लोग डटे हुए हैं। धनकोट कोतवाली प्रभारी संजय सिंह लोगों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बड़े अधिकारियों को मौके पर बुलाया जाए और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाई जाए तब ही मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा। दनकौर में बिजली घर पर काम करते हुए संविदा कर्मचारी अलीम की खंबे से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई थी। आज सुबह ही लोगों ने अलीम के शव को दनकौर को बिजली घर पर रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी लोगों ने साफ किया है कि जब तक मौके पर बिजली विभाग के बड़े अधिकारी नहीं आएंगे और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता नहीं दिलाई जाएगी शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।