BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

थाना परिदर्शन कार्यक्रम सम्पन्न

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
 निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र, विधि विभाग, गौतम बुद्ध विश्ववविद्यालय, ग्रेटर नोएडा द्वारा स्थानीय  पुलिस थाना इकोटेक प्रथम का परिदर्शन किया गया। इस अवसर पर निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र के पैरा लीगल वोलुन्तीयर्स द्वारा थाना परिसर में उपस्थित होकर कार्यालय का निरीक्षण किया गया। थाना प्रभारी सरिता मलिक ने छात्र -छात्राओं को आपराधिक घटनाओं के घटित होने से लेकर अन्तिमतः निस्तारित होने तक कि प्रक्रिया का विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। एफ आईं आर, एन सी आर, पुलिस रिपोर्ट, रोजनामचा, संज्ञेय और असंज्ञेय अपराध, जमानतीय और अजमानतीय अपराध आदि के बारे में भी सविस्तार बताया गया।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं को दैनिक जीवन मे घटाने वाली घटनाओं तथा उनका विधिक प्रभाव व उनका निस्तारण की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया। छात्र छात्राओं को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने आदि का सलाह दिया गया।की विभिन्न विधिक समस्याओं के निराकरण हेतु सलाह दिए गये।  कार्यक्रम के समन्वयक निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक डॉ सन्तोष कुमार तिवारी, सह संयोजक डॉ पूनम वर्मा   तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई संयोजक डॉ अजय कुमार कांशल जी भी उपस्थित रहे। थाना प्रभारी सरिता मलिक द्वारा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों का स्वागत किया तथा समस्त कार्यक्रम का निर्देशन किया। कार्यक्रम का प्रारंभ संकायाध्यक्ष डॉ के.के. द्विवेदी एवं विभागाध्यक्षा डॉ रमा शर्मा  ने झंडी दिखाकर पैरा लीगल वोलुण्टीएर्स को विभाग से रवाना किया। इस अवसर पर छात्र विकास, आशय, हिमांशु, प्रियांशू, आशुतोष, गजानंद, शेखर, हर्ष, शुभम, अभिषेक, उत्कर्ष, अंश, हिमांशु, सौरभ, शिवांश, महेंद्र, अभिनव, मोहक, तथा छात्राओं में कृतिका, आकृति, मनदीप, श्रेया, जया, लक्ष्मी, झलक, विधि, सुजाता, मनदीप, दिव्या, निकिता, लावण्या, निकिता, शौर्य आनंद, मानसी, प्रियांशी, पल्लवी, वंदना, कीर्ति आदि उपस्थित रहीं।  कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ) आर. के. सिन्हा,  कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी जी एवं ए. सी. पी.  बृज नंदन राय  ने शिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित किया है