BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सड़क के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन :चौधरी प्रवीण भारतीय


विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 151 में नोएडा प्राधिकरण के द्वारा 2 महीने पहले सड़क का निर्माण किया गया था। जिस निर्माण कार्य में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग ठेकेदार द्वारा कर भ्रष्टाचार किया गया। मात्र 2 महीने बाद ही सड़क जगह-जगह से उखड़ चुकी है सड़क में गड्ढे होने प्रारंभ हो गए हैं। सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर संगठन के जिला अध्यक्ष चौधरी प्रेम प्रधान के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक प्रभास कुमार को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय एवं मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि सेक्टर 151 नोएडा प्राधिकरण के द्वारा ग्रेटर नोएडा से नोएडा एक्सप्रेसवे के साइड रोड की सड़क का निर्माण किया गया था। जिस सड़क के निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया गया जिस वजह से सड़क मात्र 2 महीने में ही जगह-जगह से उखड़नी प्रारंभ हो चुकी है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि यह सब नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत का कारण है। उन्होंने बताया की करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ता ने नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक रितु माहेश्वरी को संबोधित पत्र अपर मुख्य कार्यपालक प्रभास कुमार को सौंपकर इस सड़क के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग की। दोषी पाए जाने वाले अधिकारी एवं ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की मांग है।