विजन लाइव/ दनकौर
किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ की कैम्प कार्यालय दनकौर में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता चौधरी बाली सिंह व संचालन सतीश कनारसी ने किया। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई तथा 6 मार्च को संगठन अपना चौथा स्थापना दिवस मना रहा है , जिसको लेकर रूप रेखा बनाई गई । स्थापना दिवस कार्यक्रम में महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान ,दिल्ली सहित पूरे देश के अन्य राज्यों से संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल होगे। इनके अलावा जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व सामाजिक कार्य करने वाले संगठन के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस मौके पर देशराज नागर,प्रमोद शर्मा,वनीश प्रधान,अखिलेश प्रधान,गीता भाटी,श्री कृष्ण बैसला,डॉ रवि नागर,अजीत नागर,बिक्रम नागर,जगदीश शर्मा,राजेश शर्मा, अरविंद सेक्रेटरी,आशु खान,मुकुल बंसल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।