चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पहुंची एलन कैरियर कोटा इंस्टिट्यूट की टीम
विजन लाइव/ मेरठ
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की रोजगार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित रोजगार मेले के दूसरे दिन भी छात्रों की भीड़ रही। प्रोफेसर एसएस गौरव समन्वयक रोजगार प्रकोष्ठ ने कहा कि प्रथम और द्वितीय दिन आई हुई कंपनियों ने प्रतिभागियों का अच्छे से साक्षात्कार लिया एवं ये कंपनियां जल्द ही अपना परिणाम घोषित करेंगी. डॉ लक्ष्मण नागर सह समन्वयक रोजगार प्रकोष्ठ ने बताया कि तीसरे दिन के लिए एलन की टीम कैंपस पहुंच चुकी है। एलन की टीम ने कैंपस की तैयारियों का जायजा लिया। ऐलन के प्रतिनिधि डॉ कुलदीप बालियान एवं विकास श्रीवास्तव जी ने अवगत कराया कि फर्स्ट राउंड में छात्रों का विषय का एक बहुविकल्पीय पेपर होगा तथा द्वितीय राउंड में साक्षात्कार होगा। डॉक्टर लक्ष्मण नागर के अनुसार दो दिन के रुझान को देखते हुए
कल अच्छी संख्या में छात्रों की पहुंचने की उम्मीद है। माननीय कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला जी एवं प्रोफेसर एसएस गौरव जी ने मेले में आई हुई लेंसकार्ट, टेलीपरफारमेंस, महिंद्रा हॉलीडेज ,हेनरी हरविन, इंटीग्रेटेड हाइड्रोपोनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के प्रतिनिधि के रूप में क्षितिज, आनंद , सनी सिंह, स्नेहा शर्मा सने का धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में डाक्टर नितिन गर्ग, डाक्टर अमरदीप युवराज कुशाग्र अनिल युवराज आदि मौजूद रहे।