विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
प्रसिद्ध समाज सुधारक एवं संत बाबा गाडगे जी महाराज की जयंती गुरुवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष इन्दर प्रधान ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत बाबा गाडगे जी महाराज एक सच्चे जनसेवक समाज सुधारक, गरीब, कमजोर, दुखी और निराश व्यक्तियों की सेवा करने वाले थे। संत गाडगे बाबा ने समाज में फैले हुए अंधविश्वास एवं दुष्प्रवृत्तियों को दूर करने के लिए गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि संत गाडगे जी महाराज का मत था कि ज़िंदगी में भावनाओं से ज्यादा हमारा कर्तव्य बड़ा होता है। दुनिया को प्रेम से जीता जा सकता है, शत्रुता से नहीं। दया, करुणा, मानव कल्याण और परोपकार आदि गुणों का भंडार होना ही सच्चा धन है। उनका कहना था कि असमानता और अमानवीयता मानव जीवन के लिए हानिकारक है। इस मौके पर मुख्य रूप से बचन भाटी, एडवोकेट विक्रम टाइगर, मिंटी खारी नेताजी, प्रदीप भाटी, महेश भाटी, महकेश प्रधान, हरीश खारी आदि मौजूद रहे।