BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

नई एसीईओ मेधा रूपम ने भी किया ज्वाइन


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
2014 बैच की आईएएस अधिकारी मेधा रूपम ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ के रूप में बृहस्पतिवार को पदभार संभाल लिया है। इससे पहले वे हापुड़ की डीएम रह चुकी हैं। वहीं, अब तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ रहीं प्रेरणा शर्मा भी रिलीव हो गई हैं। उनका स्थानांतरण हापुड़ में जिलाधिकारी के पद पर हुआ है। चार्ज संभालने के बाद एसीईओ मेधा रूपम ने ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स के क्रिकेट ग्राउंड का निरीक्षण भी किया। मेधा रूपम राष्ट्रीय स्तर के राइफल शूटर और राज्य स्तर की तैराक भी हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में स्नातक किया है।वहीं, ओएसडी के पद पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात हुए पीसीएस अधिकारी हिमांशु वर्मा और विशु राजा ने भी बृहस्पतिवार को ज्वाइन कर लिया है।