विजन लाइव/ गौतमबुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर श्री दुर्गा विशाल मंदिर, बिसाहड़ा रोड में बाबा श्याम के सामने श्री खाटू श्याम सेवा समिति के माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। 22 फरवरी को भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जो कि श्री दुर्गा मंदिर, आमका रोड़ से आरंभ होकर दादरी के विभिन्न मार्गो से होते हुए (जी टी रोड, काठ मंडी, रेलवे रोड़, अनाज मंडी एवम जारचा रोड) श्री दुर्गा विशाल मंदिर, बिसाहड़ा रोड़ पर समापन होगी। 23 फरवरी को श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का तृतीय फाल्गुन महोत्सव राधे फार्म हाउस, बिसाहड़ा रोड पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया जायेगा। इसमें आमंत्रित भजन गायक अंजली द्विवेदी, राज पारीक, मुकेश बागड़ा, श्रीभगवान दीक्षित अपने मीठे मीठे भजनों से बाबा को रिझायेंगे। इस महोत्सव में संपूर्ण समाज का सहयोग मिलता है। सभी से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर बाबा का परम आशीर्वाद प्राप्त करे।